Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह के निर्देशानुसार गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुएसभी पदाधिकारी का दौड़ा किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर एवं अंचल अधिकारी राघोपुर द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित निचले इलाकों का दौरा किया गया राघोपुर के चकसिंगार पंचायत जुड़ाबनपुर बरारी का वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 6 एवं अन्य कुछ निचले इलाकों में पानी का प्रवेश देखते हुए पर्याप्त मात्रा में नाव परिचालन कराया जा रहा है।

Bihar News- As per the instructions of District Magistrate Vaishali Mrs. Varsha Singh, all the officers were made to run in view of the continuous rise in the water level of the Ganges river. आम जनजीवन अभी सामान्य है मेडिकल टीम एवं पशु चिकित्सा मोबाइल टीम द्वारा क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है आवश्यकता को देखते हुए पशु चारा की भी उपलब्धता रखी गई है जिसे समयानुसार ,आवश्यकता अनुसार वितरण किया जाएगा। एसडीआरएफ की टीम भी संबंधित क्षेत्र में पूर्णता सतर्कता व मुस्तैदी के साथ प्रतिनियुक्ति है ।

Bihar News- As per the instructions of District Magistrate Vaishali Mrs. Varsha Singh, all the officers were made to run in view of the continuous rise in the water level of the Ganges river.

ग्रामीण संपर्क पथ अभी आवागमन की दृष्टि से चालू है प्रशासन सतर्क है एवं लगातार स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स