Breaking Newsबिहार

Bihar News-अध्यक्ष जिला गंगा समिति,वैशाली सह जिला पदाधिकारी,वैशाली श्री यशपाल मीणा के निर्देशानुसार 2 फरवरी, 2025 को जिला गंगा दिवस मनाया जाएगा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। समिति,वैशाली,वन प्रमंडल वैशाली सहित जिला के विभागों के सहयोग से बरैला झील में आयोजित होने वाले विश्व आद्र भूमि दिवस (World wetland day) के आयोजन हेतु वन प्रमंडल, वैशाली की टीम ,नगर परिषद,हाजीपुर की टीम और डीपीओ ,नमामि गंगे ,मुनेश कुमार की उपस्थिति में स्थल का चयन हेतु निरीक्षण किया गया।उक्त कार्यक्रम में 1000 लोगों के साथ झील के संरक्षण हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा।Bihar News-As per the instructions of Chairman District Ganga Committee, Vaishali cum District Officer, Vaishali, Shri Yashpal Meena, District Ganga Day will be celebrated on February 2, 2025

वृहत वृक्षारोपण भी होगा, बरैला के संरक्षण पर जागरूकता चर्चा कार्यक्रम आदि आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में एक व्यक्ति एक वृक्ष लगाने का कार्यक्रम सहित सामाजिक सहभागिता के साथ लोगों के साथ साफ सफाई चलाया जाएगा, जिसमें भारत स्काउट एवं गाइड,एन सी सी ,एन एस एस और नेहरू युवा केंद्र ,वैशाली के स्वयं सेवकों ,जीविका समूह की महिलाएं ,गंगा प्रहरी,पक्षी मित्र,स्वच्छता ग्रही आदि सहित सभी विभाग एवं स्थानीय लोग भाग लेंगे।Bihar News-As per the instructions of Chairman District Ganga Committee, Vaishali cum District Officer, Vaishali, Shri Yashpal Meena, District Ganga Day will be celebrated on February 2, 2025

निरीक्षण में डीपीओ नमामि गंगे मुनेश कुमार,वन विभाग से वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, लालगंज सुनील कुमार सहित टीम,नगर परिषद, हाजीपुर की टीम सहित पक्षी मित्र शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स