Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी, वैशाली के निदेशानुशार समाहरणालय में खतियान की सच्ची प्रतिलिपि के आवेदनों के निष्पादन हेतु एक सुदृढ़ व्यवस्था की गई है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। समाहरणालय परिसर में जिला राजस्व अभिलेखागार कार्यालय द्वारा एक शिविर का संचालन 1 महीने से किया जा रहा है जिसमे आवेदक अपना खतियान निकलवाने हेतु आवेदन राजस्व टिकट के साथ जमा करा सकते हैं।

Bihar News- As per the directions of District Officer, Vaishali, a strong system has been made in the Collectorate for the execution of applications for the true copy of Khatian तैयार किए गए खतियान की सच्ची प्रतिलिपि के हर पन्ने पर राजस्व टिकट आवेदक द्वारा देय है जिसके उपरांत ही अभिलेख की प्रतिलिपि को तैयार करके आवेदक को वितरीत किया जाता है। इसी शिविर में आवेदक द्वारा राजस्व टिकट जमा करा देने के उपरांत तैयार हुए अभिलेख को वितरण करने की व्यवस्था की गई है।

विगत एक महीने में अन्य जिलों की भांति वैशाली ज़िले में भी ऑफलाइन आवेदनों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। कुल लंबित आवेदनों की संख्या लगभग 9000 एवं डेढ़ महीने की पेंडेंसी को व्यवस्थित ढंग से निष्पादन करा कर पेंडेंसी को 5 दिनों तक ले आया गया है जिसे शीघ्र ही पूर्ण निष्पादन करा लेने की व्यवस्था की जा रही है। कतिपय आवेदनों में खतियान का पूर्ण विवरणी यथा –अंचल, थाना, मौजा, खाता, खेसरा – के उल्लेख नही होने के कारण एवं ससमय आवेदक द्वारा राजस्व टिकट उपलब्ध नहीं कराने के कारण निष्पादन में समस्या आती है। जिला राजस्व अभिलेखागार प्रभारी पदाधिकारी प्रशांत रमानिया द्वारा इस बाबत आवेदकों से अनुरोध है कि पूर्ण विवरणी के साथ ही आवेदन करें।Bihar News- As per the directions of District Officer, Vaishali, a strong system has been made in the Collectorate for the execution of applications for the true copy of Khatian

श्री रमानिया द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि आवेदकों को घर बैठे ही खतियान की प्रतिलिपि पाने की सुविधा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल – bhuabhilekh.bihar.gov.in – की भी व्यवस्था की गई है जिसपर आवेदक जन्म/जाति प्रमाण पत्र की ही भांति अपने खतियान की स्कैन की हुई अभिलेख का अवलोकन कर उसकी डिजिटल प्रमाण पत्र निर्धारित शुल्क ऑनलाइन भुगतान करके डाउनलोड कर सकते हैं जिससे सुदूर आवासित रैयतों को कार्यालय आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स