Bihar news देशी शराब के साथ मनुआपुल ओपी थाना में हुआ गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार की शराबबंदी को लेकर जिला के कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि शराब के बिक्री, संधारण और सेवन सभी पर पूर्णतः रोक लगाई जाए और संबंधित कारोबारियों पर कार्यवाही की जाए। जिसको लेकर सभी थाना अपने अपने क्षेत्रों में कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
उक्त निर्देश का पालन करते हुए मनुआपुल ओपी पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के छावनी गांव से गुड्डू राम उर्फ शंभू राम पिता स्व. भरत राम उम्र 45 वर्ष को 5 लिटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मनुआपुल पुलिस गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजने में जुट गई है।
थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार शराब को लेकर छापेमारी की जा रही है और जहाँ कहीं से सूचना आती है वहाँ अविलंब कार्यवाही की जाती है। शराब कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्र की जाती है और उसके बाद उसपर कार्यवाही की जाती है।