Breaking Newsबिहार

Bihar News-भगवानपुर के सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी जैसलमेर में तैनात सेना के जवान पंकज कुमार रजक शहीद (40)हो गए है। उनका पार्थिव शरीर 19 जुलाई को पौड़ा मदन सिंह गांव पहुंचा

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /भगवानपुर

शहीद जवान का पार्थिव शरीर हाजीपुर कोनहारा घाट पर पहुंचने से पहले जिला पदाधिकारी श्रीमति वर्षा सिंह अन्य पदाधिकारी के साथ घाट पर पहुंचकर शहीद के प्रतीक्षा में थी शहीद जवान के पार्थिव शरीर के आने के पश्चात जिलाधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की व शहीद के पिता व परिजन से बात कर उन्हे सांत्वना दी।

भारतीय सेना व जिला प्रशासन के जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उनके शव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शाहिद को अंतिम विदाई दी गई।

Bihar News- Army jawan Pankaj Kumar Rajak (40), resident of Pauda Madan Singh village of Sarai police station area of Bhagwanpur and posted in Jaisalmer, has been martyred. His body reached Pauda Madan Singh village on July 19

मौके पर माननीय विधायक लालगंज व माननीय विधायक महुआ , जिला परिषद अध्यक्ष,हाजीपुर, डीएसपी सदर,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर,विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,वैशाली ,कार्य पालक पदाधिकारी ,नगर परिषद ,हाजीपुर , व जिला प्रशासन के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स