Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मुफसिम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक और युवक की चाकू से गोदकर एवं गलत कर हत्या

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक और युवक की अपराधियों ने चाकू से गोद- गोदकर एवं गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिनों के अंदर चाकू से गोद गोदकर यह तीसरी हत्या है। तीसरी हत्या के बाद इस क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है और मुफस्सिल थाना क्षेत्र आजकल अपराधियों का सेफ जोन बन गया है।

Bihar News Another youth was stabbed and killed in Mufassim police station area मृतक की पहचान रामनगर थाना के दिउलिया निवासी सौरभ कुमार सिंह 19 वर्ष पिता विजय कुमार राव के रूप में की गई है। मृतक सौरभ अपने बहनोई बैरिया थाना के लौकरिया निवासी शिबू राव के घर आया था। वे लोग डेरा लेकर नगर थाना के सागर पोखरा स्थित रहते हैं।उसकी बहन को बच्चा पैदा हुआ है, जिसमें सौरभ अपने बहन के घर आया था। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है गुरुवार की रात अस्पताल में बहन का खाना देखकर जब वह अपने डेरा पर लौटा, तो उसी समय उसके बहनोई का भाई अनुज कुमार सिंह मोटरसाइकिल से चाय पिलाने के लिए मुहर्रम चौक पर ले गया। बताया जाता है जहां दो मोटरसाइकिल से आए चार-पांच लोगों ने उसे खदेड़ा। वहां से सौरभ और उसके बहनोई का भाई अनुज अपनी मोटरसाइकिल से हरिबाटिका चौक की ओर भाग, वहां भी हमलावरों में पीछा कर खदेड़ना शुरू किया। जिस दौरान मोटरसाइकिल से कूदकर अपनी जान बचाने हेतु सौरभ हरीवाटिका शिव मंदिर की तरफ भाग और अनुज दूसरी तरफ वहां से भाग निकला। हमलावरों में सौरभ को खदेड़ते हुए शिव मंदिर के पास पकड़ लिया और चाकू से बेरहमी से गो- गोदकर कर तथा गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर भाग निकले।

Bihar News Another youth was stabbed and killed in Mufassim police station areaसौरभ मेघालय में किसी सरकारी विभाग में क्लर्क का काम करता था। सूचना पाकर सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जी एम सी एच अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, सीडीपीओ-1 विवेक दीप एवं एफ एस एल टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया। सूत्रों के अनुसार फिलहाल सौरव के बहनोई के भाई अनुज को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स