Bihar News रबी मौसम के लिए कृषि सांख्यिकी वार्षिक प्रशिक्षण सम्पन्न

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
रबी मौसम के लिए कृषि सांख्यिकी वार्षिक प्रशिक्षण 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन आज समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ। जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं खाद्य नीति के निर्धारण में कृषि सांख्यिकी का महत्वपूर्ण भूमिका है। कृषि से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण कार्य कृषि, सांख्यिकी विभाग के कर्मियों तथा राजस्व कर्मियों द्वारा निर्धारित समायावधि में किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी आप सबो को दी जायेगी, जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन कार्य के दौरान करना है। सभी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा कृषि सांख्यिकी क्षेत्रफल संग्रहण, उपज दर अनुमान, बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अधीन फसल बीमा, प्रक्षेत्र मूल्य, कृषि श्रमिकों की दैनिक मजदूरी, साप्ताहिक मौसम फसल प्रतिवेदन, दैनिक वर्षापात प्रतिवेदन, दु्रत जींसवार, सामान्य जींसवार, नेत्रांकन एवं फसल कटनी प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने के कारण जिला कृषि पदाधिकारी को शोकॉज करने तथा सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, ठकराहां को कार्य में लापरवाही आदि को लेकर वेतन स्थगित करने तथा इनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, नंदलाल चौधरी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी/प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।