Breaking Newsबिहार

Bihar news…….और जन्दाहा की धरती पर “नेताजी”जब उतरे थे

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/
देश के साथ-साथ आज वैशाली जिले के जन्दाहा की धरती भी आंसू बहा रही है।यह धरती आज देश के समाजवादी पार्टी के नेता की मौत से मातमी है।आज जब सुबह में पूरे देश में यह खबर फैली कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का इंतकाल हो गया तो जन्दाहा भी गम में डूब गया।यहां की धरती का सौभाग्य ही था कि यहां कभी मुलायम सिंह यादव पधारे थे।वो दिन मुझे सही सही याद है।जब मुलायम सिंह यादव का हेलीकॉप्टर जन्दाहा की धरती पर उतरा तो पूरा जन्दाहा उन्हें देखने सुनने को जन्दाहा बाजार के महुआ रोड स्थित एक खेत में उमड़ पड़ा था।उनका हेलीकॉप्टर काफी बड़ा था और हेलीपैड छोटा था तो यहां के अरविंद सिनेमाघर के मैदान में उतारा गया।जिसको देखने के लिए लोगों का जनसैलाब आ गया।मुलायम सिंह यादव उस वक्त चुनाव प्रचार के लिए आए थे।साल कौन सा था यह अच्छी तरह से याद नहीं आ रहा लेकिन इतना याद है कि जब मुलायम सिंह यादव का आगमन होना था तो पैर रखने की जगह नहीं थी।सिर्फ सर ही सर दिख रहा था।यह उस वक्त की बात है जब सोशल मिडिया नहीं थी और न ही मिडिया के ज्यादा लोग थे।

Bihar news.......और जन्दाहा की धरती पर "नेताजी"जब उतरे थेउस वक्त के भीड़ की तस्वीर तो मेरे पास मौजूद नहीं है मगर एक फाईल फोटो के ज़रिये यह दिखाने की कोशिश है कि जब जन्दाहा की धरती पर मुलायम सिंह यादव उतरे थे तो कुछ ऐसा ही नजारा था।जन्दाहा के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं,आम जनों की गम को मैं बयान नहीं कर सकता पर यह जरूर बता सकता हूं कि यहां का हर तबका “नेताजी” के जाने से गमजदा है।Bihar news.......और जन्दाहा की धरती पर "नेताजी"जब उतरे थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स