Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News रास्ते की विवाद को लेकर हुई झड़प में एक वृद्ध की मौत

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर के कालीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रास्ते के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में एक अधेड़ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को करीब 11:00 बजे दिन में काली बाग थाना क्षेत्र के पक्की फुलवारी स्थित रास्ते की विवाद को लेकर हुई सड़क में एक अंधेर की मौत हो गई।

Bihar News An old man died in a clash over road disputeमृतक राम जी प्रसाद महोत्सव करीब 55 वर्ष पिता मोहर्रम महतो बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जी एम सी एच अस्पताल कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने संबंध में दो महिलाओं समेत सुनील पटेल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।

Bihar News An old man died in a clash over road dispute

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स