Bihar news जननी होने के साथ प्रबल रक्षिका व व्यक्ति की प्रथम शिक्षिका होतीं हैं उनकी मां: गरिमा
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर के बेलबाग, बंगाली कॉलोनी स्थित वीजे एकेडमी में रविवार की शाम ‘मदर्स डे’ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि प्रत्येक मां अपने संतान की जननी होने के साथ सबसे प्रबल रक्षिका होती है। जो किसी भी संकट अथवा प्रतिकूल स्थिति में अपने संतान की रक्षा में अपने जान की बाजी तक लगाने से नहीं चुकती। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हम बाद में जितनी विद्या डिग्रियां हासिल कर लें। लेकिन हर व्यक्ति की प्रथम शिक्षिका उसकी मां ही होती है। समारोह शामिल दर्जनों माताओं से उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में पश्चिमी अप संस्कारों से प्रभावित बच्चे अपनी माँ और पिता की महत्ता की अनदेखी कर रहे हैं। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बच्चों से कहा कि आपको पढ़ने और बढ़ने के साथ अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर के अपने समय का सदुपयोग करना है। ताकि आप अपनी माता और पिता के सपनों को साकार करते हुये अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें। समारोह का संचालन स्थानीय कलाकार आदित्य मधुकर ने किया।