संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-चिमकी बुखार के लेकर बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड के सभी सेविका को प्रखंड सभागार मे प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर प्रशिक्षक सह पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, लवली कुमारी, चन्कान्ता कुमारी, मीनू कुमारी, सरिता कुमारी, एवं स्वास्थ्य विभाग के रिसी कुमार ने प्रशिक्षण देते हूए कहां।चिमकी बुखार का लक्षण और इससे बचने के उपाय बताएं।इस दौरान पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी ने बताया कि सभी सेविका अपने क्षेत्र मे गृह भेट के दौरान बच्चों के माता पिता को बताये की अपने अपने बच्चों को कही धूप मे न भेजे।अगर अति आवश्यक कार्य से बच्चों को कड़ी धूप मे न भेजे।बच्चे को गुलकोज,नीबु पानी पिलाने के बाद ही भेजे।बच्चों को खाली पेट नही रहने दे।रात मे मीठा खाना खिलाए।चिमकी बुखार के लक्ष्ण के बारे मे बताते हूए कहा।चिमकी बीमारी कि मुख्य लक्ष्ण बुखार आना।ऐसे मे बुखार आने पर तुरंत डाँक्टर से संपर्क करे।इस मौके पर सेविका के जिला अध्यक्ष नीतू सिह, सुधा कुमारी, निभा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, लक्ष्मी,कुमारी, निर्मला कुमारी, रीता कुमारी इत्यादि सेविका उपस्थित रही।