Bihar News : अखिल भारतीय किसान महासभा वैशाली जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष सुमन कुमार की अध्यक्षता में हुआ

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। हाजीपुर नगर के नया टोला में संपन्न हुई, बैठक में किसानों के बीच सदस्यता अभियान चलाते हुए 11 सितंबर से 18 सितंबर के बीच सभी प्रखंडों का प्रखंड सम्मेलन करने और 28 सितंबर को जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया, 28, 29 अक्टूबर को सिवान में आयोजित हो रहे राज्य सम्मेलन की तैयारी तेज करने का भी निर्णय हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी की सरकार लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करने पर तुली है, देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थाओं को बेचने वाली यह सरकार खेती किसानी को भी कॉर्पोरेट घरानों के हाथों सौंप रही है, कृषि लागत सामग्रियों का कीमत बढ़कर खेती को और भी घाटे में डाल दिया है, कर्ज के जाल में फंसकर आत्महत्या कर रहे किसानों का कर्ज़ माफ नहीं किया जा रहा है जबकि पूंजी पतियों के लाखों करोड़ के कर्ज को राइट ऑफ कर दिया गया है, किसानों के सामने जिंदगी जीने का संकट है, किसान आंदोलन के दौरान हुए लिखित समझौते को भी मोदी की सरकार लागू नहीं कर रही है, ऐसी स्थिति में संगठन को मजबूत कर सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की जरूरत है, यह सरकार किसानों के फसल खरीद एवं गरीबों को जन वितरण के माध्यम से मिल रहे अनाज को भी बंद करना चाहती है ।
बैठक को जिला सचिव गोपाल पासवान, रामजतन राय, राम पारस भारती, रामनाथ सिंह, राम बहादुर सिंह, महताब राय, खेग्रामस जिला संयोजक रामबाबू भगत, चंदेश्वर राय आदि ने संबोधित किया,