Bihar news अक्षयवट राय की जयंती मनाई

वैशाली/देश की आजादी की लड़ाई मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर महान स्वतंत्रता सेनानी अक्षयवट राय की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
अक्षयवट राय के 122वी जयंती समारोह का आयोजन वाल विकास विद्दालय चकबरूआ,बिदुपुर के प्रागंण मे हूआ।जिसकी अध्यक्षता मटुकधारी सिह, संचालन वीर बहादुर सिह ने किया।और वही कार्यक्रम का संबोधन डाँ,रणजीत कुमार, युगल किशोर राय,सुरेश प्रासाद सिह, अधिवक्ता, राम नगीना सिह,रामप्रवेश सिह,वंसत कुमार, रामललीत सिह, अर्जुन राय,अनिल कुमार, पूर्व मुखिया नागेंद्र राय,किसान नेता रामपुकार राय,रामनाथ राय,शिवजी राय,रामशेवक सिह, शत्रुघ्न सिह,चन्द्र भूषण सिह, तथा आँल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन के केन्द्रीय कमिटी सदस्य ललित कुमार घोष ने अक्षयवट बाबू के जीवन संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डालते हूए5सूत्री प्रस्ताव सर्वसम्मति पास किया गया।जो निम्न प्रकार है,नीलगाय एवम आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति दिलाया जाए।अक्षयवट राय स्टेशन परिसर बिदुपुर आर एस मे अक्षयवट राय की मूर्ति लगाया जाए।पूरगामी ट्रेनो का ठहराव पूर्व की तरह अक्षयवट राय स्टेशन पर बहाल किया जाएं।डी,ए,पी सहित सभी तरह के उर्वरक के कालाबाजारी पर रोक लगाते हूए ग्राहकों को कैश मे देने की गारंटी की जाएं।