Bihar News ऐपवा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के अत्याचार पर रोक लगाने का किया मांग

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेतिया समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन कर माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्ज की मकड़जाल में फसी महिलाओं को कर्ज मुक्त कराने और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के अत्याचार पर रोक लगाने की मांग किया ।
ऐपवा नेत्री संगीता कुमारी ने कहा कि बिहार में महिलाओं के गरिमापूर्ण जीवन के अधिकार के लिए कम से कम सभी महिलाओं को 2500 रु मासिक सहायता और सभी स्कीम वर्कर रसोईया आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायक सहायिका को सम्मान जनक वेतनमान देने की किया मांग।
उन्होंने कहा कि हिंसा, बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने की घटनाओं के खिलाफ सरकार समुचित कार्रवाई करें।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐपवा नेत्री संगीता कुमारी ने कहा कि अम्बेडकर साहेब के आधुनिक भारत में भभुआ–गांव बिठवार के स्कूल में बेटी खुशी कुमारी का नामांकन कराने गई ललिता देवी को स्कूल से बाहर करने, सर फोड़ने, चमार कहकर अपमानित करना, मुख्यमंत्री नितीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहारशरीफ में एक युवती के पैरों में 9 कीलें ठोंक दी गईं, पूरे शरीर पर ज़ख्म थे, हाथ-पैर बंधे हुए थे यह मानवता को शर्मसार करने वाली दरिंदगी है।– यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि महिलाओं के प्रति सत्ता की संवेदनहीनता का खौफनाक सबूत है। महिला सशक्तिकरण की ढोल पिट ने वाले नितीश कुमार के डबल इंजन की सरकार में हो रहा है, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को का ढोंग बंद कर महिला हिंसा पर रोक लगाने की मांग किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालन्दा के बिहारशरीफ, चंडी में महिला के तलवों में ठोंकी नौ कील ठोक कर हत्याकांड का अंजाम दिया गया है, यह रूह कपाती तस्वीर नितीश कुमार के महिला सशक्तिकरण का पोल खोल कर रख दिया है, इस हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग किया। ऐपवा नेत्री सोना ने कहा कि इस दरिंदगी के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए। और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, न कि सिर्फ कागजी घोषणाएं।. सरकार अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे, बिहार की जनता को जवाब दे। इनके अलावा सुगान्ती देवी, गीता देवी, हसन तारा, सलमा खातुन, शान्ति देवी जसिया देवी आदि महिला नेत्रीयों ने भी सम्बोधित किया।