Breaking Newsबिहार

Bihar News-कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर ने महिला किसान के बीच किया बीज का वितरण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली के द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण के तहत पोषण वाटिका की स्थापना के लिए प्रगतिशील महिला किसानों के बीच  विभिन्न तरह के साग सब्जी के बीज का वितरण शिविर का आयोजन कर किया गया।

Bihar News-Agriculture Science Center Hariharpur distributed seeds among women farmers

कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के विषय वस्तु विशेषज्ञ कविता वर्मा ने महिला किसानों के बीच कद्दू ,भिंडी, करेला, पालक, लाल साग एवं उसके साथ मिनरल मिक्सर खाद का भी वितरण किया गया। तथा महिलाओं को बताया गया कि इसकी बुवाई अपने घर के अगल-बगल मिट्टी में मिलाकर एवं छोटे-छोटे क्यारी बनाकर करें ।इससे आपके घर के प्रतिदिन उपयोग के सब्जियां आराम से उपयोग में आएगी। उन्हें बाजार से खरीदना नहीं पड़ेगा। वहीं उन्होंने उन महिला किसानों को बताया कि जिनके पास जमीन की कमी है वैसे किसान  बोरे को आधा काट कर उसमें मिट्टी भर दे एवं खाद्य मिलकर  बुवाई करें। उससे भी सब्जियों की  अच्छी उत्पादन होगी। वही उन्नत खेती के विभिन्न तरीकों को भी बताया गया तथा सब्जी से अच्छे उत्पादन के लिए भी विभिन्न तरीके बताए गए ताकि वह बाजार में भी बेच कर जीविकोपार्जन सकते हैं।

Bihar News-Agriculture Science Center Hariharpur distributed seeds among women farmers

इस मौके पर उपस्थित महिला प्रगतिशील किसानो में नीलम देवी, देवीया देवी, रिंकू देवी, विमला देवी, बेबी देवी, नीलू कुमारी, ईशा कुमारी, विभा कुमारी, मिताली राज, शोभा देवी, सरिता कुमारी, आशा देवी आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स