Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बेतिया के बाद चनपटिया अंचल अधिकारी चर्चा में

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया के बाद चनपटिया अंचल अधिकारी रहते हैं हमेशा गायब मिली जानकारी के अनुसार आए हुए फरियादियों से पता चला कि चप्पल घिस गए मगर अंचल अधिकारी से मुलाकात नहीं होती।Bihar News After Bettiah, Chanpatia Zonal Officer is in the news

कुछ लोगों ने बताया कि वो फरियादियों के साथ मिस बिहेव करते है और लेन देन का बात भी करते है बिना लेन देन का कोई काम नहीं करते। कुछ लोगों ने बताया कि वो अपना एक दलाल भी रखे हुए है जिसका नाम दीपक ऑपरेटर है जो, पूर्व में जालसाजी में जेल भी जा चुका है।Bihar News After Bettiah, Chanpatia Zonal Officer is in the news

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स