Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News बेतिया के बाद चनपटिया अंचल अधिकारी चर्चा में

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया के बाद चनपटिया अंचल अधिकारी रहते हैं हमेशा गायब मिली जानकारी के अनुसार आए हुए फरियादियों से पता चला कि चप्पल घिस गए मगर अंचल अधिकारी से मुलाकात नहीं होती।
कुछ लोगों ने बताया कि वो फरियादियों के साथ मिस बिहेव करते है और लेन देन का बात भी करते है बिना लेन देन का कोई काम नहीं करते। कुछ लोगों ने बताया कि वो अपना एक दलाल भी रखे हुए है जिसका नाम दीपक ऑपरेटर है जो, पूर्व में जालसाजी में जेल भी जा चुका है।