Bihar News नगर निगम से आवंटित सैरातों में निर्धारित दर से दोगुना तक वसूली की आ रही शिकायतों पर कसेगा प्रशासनिक शिकंजा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम प्रशासन से आवंटित करीब दर्जन भर सैरातों के संवेदक निर्धारित दर से अधिक वसूली करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैँ।
नगर निगम प्रशासन को पीड़ितों से मिल रही शिकायत को लेकर प्रशासनिक शिकंजा कसेगा। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि आए दिन शोषण के शिकार हो रहे लोगों से मिल रही शिकायत को लेकर केवल कार्यादेश में निर्धारित दर पर ही कौड़ी और शुल्क वसूली का निर्देश दिया गया है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मीना बाजार, अवंतिका चौक शीतला माई स्थान, छोटा रमना, सोआबाबू चौक के साथ ही पूरे नगर निगम क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों और सभी चौक चौराहों पर निर्धारित दर की जानकारी देने वाले निर्धारित दर वाले नोटिस बोर्ड बोर्ड बनवा कर पूरे नगर निगम क्षेत्र लगाने का निर्देश दिया गया है। इसमें नगर निगम से आवंटित, सभी बाजार, बाइक स्टैंड, शौचालय, बस स्टेंड और मालवाहकों से कौड़ी वसूली के निर्धारित दर की जानकारी देने वाला बोर्ड आगामी एक सप्ताह में लगा देने के साथ संवेदकों को अपने आवंटित क्षेत्र में ही कर वसूली के निर्देश दिए जा रहे हैं।
इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि निर्धारित दरों पर ही वसूली सुनिश्चित करने की भी कार्रवाई की जा रही है।