Breaking Newsबिहार

Bihar News:-रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /हाजीपुर

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च।

ऊंची इमारतों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

डीएम और एसपी ने की जॉइंट ब्रीफिंग

अपराधियों और सोशल मीडिया पर पैनी नजर

प्रशासन का संदेश : कानून व्यवस्था से कोई समझौता नही

जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

हाजीपुर, 5 अप्रैल।

रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। शनिवार को जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा ने जिला में कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया।इस दौरान एसडीएम, एसडीपीओ सहित कई वरीय पदाधिकारी भी साथ रहे।इस दौरान उन्होंने आमजन से शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की।Bihar News:- Administration on alert regarding Ram Navami

जिलाधिकारी ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आमजन से आपसी भाईचारे और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के उपद्रव, विवाद या अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला में डीजे को जब्त किया जा रहा है तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि रामनवमी को लेकर जिला में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि रामनवमी को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बरती जा रही है।

उन्होंने आज महनार, महुआ और हाजीपुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

तीनों अनुमंडलों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई।

प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं के प्रभाव को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

जिला प्रशासन ने आम जन से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

अगर कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

जॉइंट ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने सभी डेप्युटेड मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि वे चिन्हित स्थानों पर निर्धारित समय पर अवश्य पहुंच जाए और वहां सतर्क रहकर लगातार प्रमणशील रहें।

इसके पहले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसा दिन देखना चाहते हैं जब पर्व- त्यौहार में मजिस्ट्रेट और फोर्स की कोई जरूरत ही न रहे और यह आम जनों के सहयोग से ही संभव है।Bihar News:- Administration on alert regarding Ram Navami

जॉइंट ब्रीफिंग में एडीएम श्री विनोद कुमार सिंह, डीडीसी श्री कुंदन कुमार, एडीएम (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह, एडीएम (विभागीय जांच) मो. एहसान अहमद, डीपीआरओ श्री नीरज,
सभी अनुमंडलों के एसडीएम, एसडीपीओ, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के साथ प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स