Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News राष्ट्रीय स्तर के यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे पश्चिमी चंपारण के आदित्य मधुकर

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।

जिले के लिए गर्व की बात है कि स्थानीय युवा आदित्य कुमार मधुकर का चयन हरियाणा में आयोजित होने वाली इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए हुआ है ।यह कार्यक्रम 23 से 25 जुलाई 2025 तक कुरुक्षेत्र, हरियाणा में आयोजित होगा जिसमे अलग अलग विधाओं में देश के अन्य राज्यों के युवा प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।Bihar News Aditya Madhukar of West Champaran will represent Bihar in the national level youth exchange program

आदित्य मधुकर का चयन युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा भाषण / डिक्लेमेशन प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह चयन उनकी अभिव्यक्ति क्षमता, नेतृत्व गुणों एवं सामाजिक चेतना को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इससे पूर्व भी आदित्य मधुकर 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नासिक (महाराष्ट्र) तथा 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नई दिल्ली में भाषण विधा के अंतर्गत बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके अनुभव और प्रस्तुति की कला ने उन्हें बार-बार राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाया है।

इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में बिहार राज्य की ओर से दो विधाओं – समूह लोकगीत और भाषण प्रतियोगिता – में प्रतिनिधित्व हो रहा है, जिनमें से भाषण में बिहार से एक मात्र आदित्य मधुकर को चयनित किया गया है।

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आदित्य मधुकर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “यह हमारे जिले के लिए गौरव का क्षण है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आदित्य बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और भी ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।”

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आदित्य के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।Bihar News Aditya Madhukar of West Champaran will represent Bihar in the national level youth exchange program

आदित्य मधुकर ने इस अवसर पर कहा, “यह अवसर मेरे लिए केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बिहार की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का माध्यम है। मैं पूर्ण निष्ठा से अपने राज्य और जिले का प्रतिनिधित्व करूंगा।”

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स