Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News प्रशांत किशोर की बातों को आम आदमी तक पहुंचाने में जुटें कार्यकर्ता – संजय ठाकुर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जन सुराज पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की सोंच को आम आदमी तक पहुंचाने में सभी जन सुराजियों को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है। इसके लिए जन सुराज के नेताओं – कार्यकर्ताओं को सीधे जनता से जुड़कर उन्हें प्रशांत किशोर की बातों को पहुंचाना होगा। उक्त बातें आज बेतिया में आयोजित जन सुराज प्रवक्ता कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने जिले के सभी प्रखण्डों के प्रवक्ताओं से जन हित के मुद्दों पर मजबूती से आवाज उठाने और उसे मीडिया के सहयोग से आवाम तक पहुंचाने की अपील की। कार्यशाला के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि बिहार में गरीबी, फटेहाली, अशिक्षा, बेरोजगारी, अपराध,भ्रष्टाचार और अफसरशाही चरम पर है और जनता मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले बत्तीस वर्षों से लालू यादव, नीतीश कुमार तथा भाजपा समर्थित सरकारें रही है। इन सरकारों ने गरीबों और बेरोजगारों को अनेक शब्जबाग दिखाए और उनके विकास का ढिंढोरा पीटा किन्तु इन सभी पार्टियों के नेताओं ने हम सभी बिहारियों को धोखा ही दिया। सरकार द्वारा कराए गए आर्थिक सर्वेक्षण ने बिहारियों की दुर्दशा को साबित कर दिया है वहीं विकास के सरकारी दावों की पोल खोल कर रख दिया है। कहीं कोई कल कारखाना नहीं खोला गया और ना ही शिक्षा व्यवस्था को ठीक किया गया। बिहार को मजदूर बनाने की फैक्ट्री बना कर रख दिया है इन नेताओं ने। पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने अपनी नज़रों से देख रहे हैं कि विकास के सरकारी दावे झूठ का पुलिंदा है। इन सरकारों ने न केवल पिछड़ों,अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को धोखा दिया है और उनकी हकमारी की वल्कि सभी बिहारियों को समान रूप से ठगने और लूटने का काम किया है तथा उन्हें अपनी किस्मत पर रोने के लिए छोड़ दिया है।

Bihar News Activists engaged in spreading the words of Prashant Kishor to the common man - Sanjay Thakur
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा निरंतर जारी है और उन्होंने दस जिलों की पदयात्रा पूरी कर ली है। अभी उनकी पदयात्रा ग्यारहवें जिला मधुबनी में चल रही हैं। पदयात्रा के दौरान कैंप से लेकर गांवों में प्रशांत किशोर को देखने, सुनने और उनका स्वागत करने हेतु उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि जनता जिस नये राजनीतिक विकल्प की तलाश में थी वह उसे प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज के रूप में मिल गया है। श्री ठाकुर ने गांवों में फैले सभी संस्थापक सदस्यों, प्रखण्ड , अनुमंडल एवं जिला स्टेयरिंग कमिटी के सदस्यों से भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने सभी जन सुराजियों से प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज की बातों से लोगों को अवगत कराने और उन्हें जन सुराज में शामिल करने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

Bihar News Activists engaged in spreading the words of Prashant Kishor to the common man - Sanjay Thakurमौके पर पश्चिम चंपारण जिला के जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद गयासुद्दीन, जिला प्रवक्ता इंजिनियर अशरफ़, अर्चना बाला,तरुण बिहारी, मीडिया प्रभारी सिकन्दर चंद्रा, जिला सभापति तुलसी चौधरी, जिला अध्यक्ष बीकई महतो, संगठन महासचिव राघवेन्द्र पाठक, खालिद सैफुल्लाह समेत बड़ी संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता और प्रवक्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स