संवाददाता राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर /वैशाली
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी वैशाली,अनुमंडल पदाधिकारी महनार,विशेष कार्य पदाधिकारी, द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिलाधिकारी ने बड़ी संख्यामें उपस्थित जीविका दीदी को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं से संबंधित
जानकारीयां देते हुए सभी से इनके गुणवत्तापूर्ण संचालन की अपील की।उन्होंने उपस्थित जीविका दीदी से संवाद के क्रम में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के प्रोत्साहन हेतु अधिक संख्या में फॉर्म भरने की अपील की। उन्होंने जीविका समूह के आने के पश्चात महिलाओं के जीवन में हुए परिवर्तनों पर प्रकाश डालते हुए उनकी आत्मनिर्भरता व लगन की भूरी -भूरी सराहन की। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने घर परिवार के दायित्व का निर्वहन बहुत अच्छे से कर रहे हैं साथ ही स्वयं की पहचान कायम कर रही हैं विकास क्षेत्र में महिलाओं का अभूतपूर्व योगदान रहा है शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, कुटीर उद्योगआदि क्षेत्रों में महिलाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रोत्साहन हेतु सभी जीविका दीदी (जिन्होंने अपना आवेदन किया है) की खाते में रोजगार हेतु दिए जा रहे हैं ₹200000 में से पहली किस्त ₹10000 की राशि उनके खाते में दिनांक 26 सितंबर को पूरे बिहार में माननीय प्रधानमंत्री, भारत , के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री बिहार की उपस्थिति में ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर अंतरित की जाएगी। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत सभी उपस्थित जीविका दीदी को अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान आयोजित कर स्वच्छ भारत का निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सभी से एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु भी अपील की गई। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सभी को आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड बनवाने व उक्त कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्वास्थ्य जांच व लाभ का प्रचार-प्रसार करने व लाभ लेने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण आहार व पोषण माह कार्यक्रम संबंधी जानकारी भी दी। जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं से मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत प्राप्त होने वाले पैसों से किए जाने वाले रोजगार के संबंध में भी जानकारी ली, उपस्थित महिलाओं में से उत्साहित होकर किसी ने चूड़ियों की , फास्ट फूड, सिलाई, सिलाई कढ़ाई, आदि आदि आदि व्यवसाय को आरंभ करने के संबंध में बताया। जिलाधिकारी ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए सभी से उक्त प्राप्त आवंटन को व्यवसाय में ही लगाने हेतु अपील किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी ने सभी से आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के तहत संचालित स्वीप कार्यक्रम/गतिविधियों में भाग लेकर मतदान हेतु लोगों में जन जागरूकता फैलाने का निदेश दिया। साथ ही सभी से वोटर लिस्ट में छूटे हुए लोगों के नाम जोड़ने हेतु अपील करते हुए शीघ्र ही आवेदन करने की अपील की तथा नव विवाहित महिलाओं को भी वोटर लिस्ट में अपने नाम जोड़ने हेतु फार्म 8 भरने की अपील की। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता ही सेवा के तहत सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेकर स्वच्छता अभियान में भागीदारी करते हुए एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वृक्षारोपण भी किया। तथा चुनाव, स्वच्छताअभियान, आदि योजनाओं के विस्तृत प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रचार हेतु रवाना किया।

उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कर्तव्य निष्ठ होकर अपने कार्य दायित्व का निर्वहन करनेकी अपील की।
उपरोक्त कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ,महनार, विशेष कार्यपदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, महनार , कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत ,महनार, अंचल अधिकारी महनार व अन्य संबंधित पदाधिकारी व बडी संख्या में आम जनता हो जीविका दीदी उपस्थित रही।