Breaking Newsबिहारवैशाली
Bihar news उच्च माध्यमिक विद्दालय चकबीबी के छात्रो को प्रेरित करने का एक अनोखा तरीका।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली: वैशाली जिले चकबीबी गांव मे स्थित उच्च माध्यमिक विद्दालय मे आज मै अपने विद्दालय के वर्ग 9th के छात्रों को प्रेरित करने का एक अनोखा तरीका अपनाया और उन्हें अपने दैनिक कार्यों की शुभारंभ सुबह अपने माता-पिता को चरण स्पर्श करने के बाद ही आगे की दैनिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
आज के आधुनिक समय मे हम बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान मे उलझा कर रखते है। नैतिक शिक्षा विलुप्त होती जा रही है। जिसके कुपरिणाम आज बच्चों अपने परिवार समाज से अलग-थलग होते जा रहे है।आज नैतिक शिक्षा की जरूरत है।