संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
28 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार अवैध खनन / परिवहन के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान के क्रम में शिकारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रूआरी नदी के पास से सफेद बालू (शील्ट) अवैध तरीके से खनन कर ट्रैक्टर टाली पर लोड कर परिवहन करने के आरोप में जप्त किया गया है।

इस संबंध में शिकारपुर थाना काण्ड सं 771/24 दिनांक 28.10.2024 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी
1. ट्रैक्टर एक टेलर पर उजला बालू लदा हुआ।
बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए प्रतिबद्ध है।