Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सिकटा विधानसभा क्षेत्र मैनाटाड़ प्रखण्ड में कुल 20 सड़को का होगा जल्द निर्माण- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

मैनाटाड़ प्रखंड में सड़कों का निर्माण का काम शीघ्र शुरू होगा। स्थानीय विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर मांग किया है कि संवेदकों से तत्काल एग्रीमेंट कराकर निर्माण कार्य सुरू कराया जाए। माननीय विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा अनुशंसा के बाद उक्त योजनाएं धरातल पर उतर पायीं है।

Bihar News A total of 20 roads will soon be constructed in Mainatad block of Sikta assembly constituency- Virendra Prasad Gupta
कार्य का टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। संवेदकों से एग्रीमेंट कराने के बाद शीघ्र ही सभी संबंधित सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो। उन्होने दावा किया कि एक साथ इतने बड़े पैमाने पर एक विधानसभा में सड़कों का निर्माण का काम आसान नहीं होता है। उन्होने दावा किया कि इसके पहले भी दर्जनों सड़कों का निर्माण और मरम्मती कार्य संपन्न हुआ है। उन्होने कहा कि उनके विधानसभा की सभी जर्जर सड़कें अब चकाचक होगी। । इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सड़क की सतह को मजबूती देने का कार्य किया जाएगा। सरकार इस परियोजना में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है। सभी सड़कों को जियो टैग से जोड़ा जाएगा। इससे उनकी स्थिति की ऑनलाइन निगरानी संभव होगी। यदि किसी सड़क पर गड्ढे बनते हैं या मरम्मत कार्य में लापरवाही होती है, तो स्थानीय लोग ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल एप के माध्यम से शिकायत भी कर सकते हैं।

Bihar News A total of 20 roads will soon be constructed in Mainatad block of Sikta assembly constituency- Virendra Prasad Gupta
सिकटा विधानसभा क्षेत्र के मैनाटाड़ प्रखंड की सड़कों का विवरण पथ का नाम (कहां से कहां तक) इस प्रकार है।
(1) मथुरा से पिडारी तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 12.500
(2) सिगासनी से शेरवा तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 11.600
(3) गौनाहा बॉडर से नेपाल वॉडर तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 10.500
(4) माजरपुल से मर्जादवा तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 6.500
(5) सकरौल से बेहरी तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 4,600
(6) T03 से भीरभीरिया तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM-1.750
(7) TO3 से भथुहवा तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 1.650
(8) धोवनी से खैरामाई स्थान तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 800 M
(9) TO2 से रामपुर तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 1.100
(10)भेड़िहारी से लक्ष्मीपुर तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 1000
(11) T05 से मर्जादवा वलीरामपुर तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 500
(12) TO2 से पंचरौता जीगना तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 1.100
(13) T05 से लंगड़ी तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 1.180
(14) TO2 से शरणार्थी टोला तक सड़क का निर्माण कार्य लम्बाई KM- 1.060
(15) T03 से धोकराहां तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 1.200
(16) L043 से शेरहवां तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 1.510
(17) TO2 से सहनौला से पंचरूखिया तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 1.300
(18) TO3 से विरंची तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 1.400
(19) TO2 से चौहाटा तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 2.430
(20) TO1 से जसौली तक सड़क का निर्माण कार्य।लम्बाई KM- 2.980 आदि सड़कें शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स