Breaking Newsबिहार

Bihar News:-अंबेडकर क्लासेस फरीदपुर की छात्रा ने बिहार बोर्ड में अच्छे अंक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

अंबेडकर क्लासेस के संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान की छात्रा अंबिका कुमारी एवं प्रीति कुमारी दोनों पिता सत्येंद्र प्रसाद साह, ग्राम- बखरी बराई निवासी ने मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया।Bihar News:-A student of Ambedkar Classes Faridpur brought laurels to her region by scoring good marks in Bihar Board

अंबिका कुमारी ने 407 अंक और प्रीति कुमारी ने 302 अंक लाकर मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा होती है जरूरत है सिर्फ उनका समय से सही मार्गदर्शन की। अगर सही मार्गदर्शन दिया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी किसी भी क्षेत्र में अव्वल आ सकते हैं। गौरतलब हो कि अंबिका और प्रीति दोनों उच्च माध्यमिक विद्यालय बखरी बड़ाई की छात्रा हैं।Bihar News:-A student of Ambedkar Classes Faridpur brought laurels to her region by scoring good marks in Bihar Board

संस्थान के संचालक कुंदन कुमार, शिक्षक राजू कुमार, संजीव कुमार, छात्र- राजकुमार, प्रियांशु, अंकित, आदित्य, रत्नेश, छात्रा- नंदानी, संध्या, अंशु आदि ने अंबिका कुमारी एवं प्रीति कुमारी के उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने दोनों सफल छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स