Bihar News उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वीप एवं एमसीएमसी कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार की अध्यक्षता में आज स्वीप एवं एमसीएमसी कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।
उप विकास आयुक्त द्वारा स्वीप की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करें, इस हेतु ठोस रणनीति के तहत स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तर पर स्वीप एक्टिविटी के लिए प्लान तैयार किया जाय और उसी के अनुरूप जनजागरूकता अभियान संचालित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि पिछले निर्वाचन में जिन क्षेत्रों में वोटिंग परसेंटेज कम था, वहां विशेष ध्यान दिया जाय और प्राथमिकता के साथ बेहतर तरीके से स्वीप एक्टिविटीज को संचालित कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाय।
एमसीएमसी कोषांग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि कोषांग के विधिवत संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जायइस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।