संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
यह रैली पंचायत के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया. यह रैली पंचायत के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण किया एवं मतदाताओं को आगामी 6 नवंबर के होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक किया ।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने कहा कि वोट हमारा अधिकार है. जब तक हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे हमारा लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा. वही बच्चों ने रैली के दौरान विभिन्न नारे भी लगाए. जिसमें वोट है हमारा अधिकार करो ना इसे बेकार .बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान. लोकतंत्र की पहचान चलो करें हम सब मतदान. हम युग के निर्माता है हम मलिक मतदाता है सहित विभिन्न नारे लगाए गए. वही मतदाता जागरूकता रैली में शामिल वन एवं पर्यावरण के प्रखंड ब्रांड एंबेसडर महेंद्र राय ने रैली के दौरान सभी मतदाताओं को जागरूक किया एवं विभिन्न हवादार, फलदर एवं फूलों के वृक्ष भेंट कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया. तथा कहा कि आप सभी मतदाता मलिक भाई-बहन सभी अपने-अपने बुथो पर जाकर अपने मतों का प्रयोग करें एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. वही मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाए गए ।

मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालय के सभी छात्र छात्रा सहित विभिन्न शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए. जिसमें प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, राम सागर पासवान, संजय कुमार, सुनील कुमार सुधाकर, सुशीला कुमारी ,अनामिका कुमारी आदि शामिल है।