Bihar News- जिला पदाधिकारी ,वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आहूत की गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित क्षेत्र के उपस्थित पदाधिकारियों से बाढ ग्रस्त क्षेत्रों(प्रखण्ड वार) को लेकर विस्तृत जानकारी ली ।
उन्होने,अपर समार्हता ,वैशाली, जिला आपदा पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर व अनुमंडल पदाधिकारी,महनार जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी अंचल अधिकारी व अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी से संभावित बाढ के मद्देनज़र नावों का पंजीकरण,पर्याप्त संख्या में नाव का प्रबंध,नाविकों ,सह नाविकों , व क्षेत्रवार उनका विभाजन , पालीथीन शीटों की उपलब्धता ,पर्याप्त दवाई की व्यवस्था,हेलोजेन टेबलेट ,सूखा राशन की व्यवस्था,मवेशी का चारा ,सामुदायिक रसोई का संचालन व नियंत्रण कक्ष आदि संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सावधानीपूर्वक ससमय सभी तैयारी को पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने बाढ को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की कडी हिदायत भी दी।
बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।