संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । बैठक में अष्टयाम यज्ञ को लेकर विधिवत चर्चा की गई. शिव मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ में आठ मई को कलश यात्रा, नौ मई को अष्टयाम यज्ञ शुरु होकर दस मई को पूर्णाहुति के बाद रात्रि में राम विवाह संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कार्यों की जिम्मेदारी दी गई। तथा कहा गया कि वे कार्यक्रम शुरू होने पर स समय उपस्थित रहेंगे।

सभी लोगों के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया. यह कार्यक्रम संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से हर साल की भाती इस साल भी शिव मंदिर परिसर में भव्य तरीके से अष्टयाम यग का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में सत्य नारायण सिंह, शंकर सिंह, प्रसिद्ध नारायण सिंह, मच्छू सिंह, पूर्व मुखिया पारस सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि शंकर सिंह, लखीन्द्र सिंह, मिथिलेश सिंह, कृष्णदेव सिंह, शंकर पासवान, रणवीर सिंह, संतोष पासवान, विटेश्वर सिंह, विजय पटेल, छोटन सिंह, सुबोध पटेल, अंकुश पटेल, संजीव कुमार सिंह, रोहित कुमार, विमल कुमार, विकास पटेल, गुड्डू कुमार, कुंदन कुमार, प्रशांत कुमार, गौरव कुमार, सिट्टू कुमार, राजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।