संवाददाता राजेन्द्र कुमार
दयालपुर /वैशाली
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाजीपुर के पूर्व राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया रामसूरत राय ने किया एवं संचालन पंचायत समिति प्रतिनिधि अनंत कुमार आनंद ने किया. मौके पर महागठबंधन के अनेक महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सभी लोगों ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित देव कुमार चौरसिया को फूलमाला साल देकर भव्य स्वागत किया. बैठक को संबोधित करते हुए देव कुमार चौरसिया ने कहा का आज हाजीपुर शहर हो या गांव हो हर जगह की स्थिति नारकीय है।
विकास से कोसों दूर जल जमाव टूटी सड़कें और नाले के लिए प्रसिद्ध हो चुका है .जो पहले लोकतंत्र की मजबूती हाजीपुर का केला और नर्सरी के पौधा के लिए मशहूर है. आज जल जमाव खराब सड़कों के लिए मशहूर हो चुका है. ऐसा इसलिए है कि यहां के विधायक स्वयं निर्णय लेने वाले नहीं है. वह किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं. हाजीपुर के कुछ बड़े बिजनेसमैन के संरक्षण में लगे हुए हैं. आप लोगों की कृपा से जब मैं चुनाव जीतूंगा तो शहर हो या ग्राम पंचायत वहीं के लोग सड़क नाले और अन्य विकास योजनाओं का चयन करेंगे. और स्थानीय लोगों के निगरानी में उसे कार्य को कराया जाएगा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के द्वारा बिहार के लोगों के लिए जो संकल्प लिया है .उस संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार की निकम्मी और जुमलेबाज सरकार को बदलने की जरूरत है .
आज की जो सरकार है वह नकलची सरकार है. जो भी घोषणा तेजस्वी यादव जी करते हैं वह उसे घोषणा का नकल करने का काम करते हैं. हमारे नेता ने कहा है की जब तेजस्वी यादव जी की सरकार बनेगी. माई बहिन योजना 2500, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रति माह 1500, गैस का सिलेंडर 500, 200 यूनिट बिजली फ्री, युवाओं को रोजगार, कलम, काम, और कारखाना के साथ सिंचाई कमाई दवाई करवाई एवं सुनवाई की सरकार होगी .
तेजस्वी प्रसाद यादव जी स्पष्ट कर चुके कि हमारी सरकार आई तो अपराधी चाहे कोई हो सलाखों के पीछे होगा .आज अपराध भ्रष्टाचार बलात्कार चरम पर है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है .नीतीश कुमार टायर् हो चुके हैं. अफसर शाही नौकरशाही हावी है. ब्लॉक थाना से लेकर समाहरणालय तक भ्रष्टाचार का बोलवाला है .
एक भी आदमी का काम किसी ऑफिस में बिना चढ़ावा के नहीं होता है. यह उदगार अपने संबोधन में श्री चौरसिया ने कही. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग नौजवान एवं महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिनका अभिनंदन रवि कुमार चौरसिया ने किया.
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के नेता विशेश्वर प्रसाद यादव ने उपस्थित सभी लोगों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को हाजीपुर से विजयी बनाने की अपील की।
सभा को राजापाकर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, भीम आर्मी वैशाली के पूर्व प्रमुख आशुतोष कुमार पासवान, पूर्व सरपंच जयमंगल प्रसाद यादव, शिवकुमार राय, इंजीनियर सौरव कुमार ,जगन्नाथ यादव, अमरेश राय ,नौशाद आलम, उप मुखिया अजय राय, आनंद कुशवाहा, चंदन यादव, टुलबुल यादव, शंभु यादव, तुफानी यादव, सुनील कुमार सिंह, रामुरंजन, आदित्य कुशवाहा, राजेश कुमार, पंचायत अध्यक्ष दिपक राय, रंजन राय आदि लोगों ने बिहार सरकार और हाजीपुर विधायक को बदलने का संकल्प लिया. बैठक समाप्ति उपरांत धन्यवाद ज्ञापन का नीजी शिक्षक सह राजद नेता विनय भुषण ने किया।