संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर बीडियो आनंद प्रकाश एवं अंचलाधिकारी गौरव कुमार ,राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी सहित सभी पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में सीओ गौरव कुमार ने राजस्व महाअभियान के सफलता में जनप्रतिनिधियों के महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि राजस्व महाअभियान में मुख्य रूप से चार काम किए जाने हैं. जिसमें खेत के रैयत अपने सभी जमाबंदी सुधार परपत्र में भरकर दे उसे ठीक किया जाएगा. छूटे हुए जमाबंदी का ऑनलाइन डिजिलिटेशन होगा. पारिवारिक बंटवारा एवं नामांतरण संबंधी दाखिल खारिज पर चर्चा की गई. वहीं उक्त कार्य संबंधी प्रपत्र सभी पंचायत में हल्का कर्मचारी घर-घर जाकर के वितरण करेंगे .फिर सभी रैयत परपत्र भरकर सभी पंचायत के पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन में आयोजित शिविर में पर पत्र जमा करेंगे एवं उसकी समस्या का समाधान होगा. यह राजस्व शिविर 19 अगस्त से लेकर 20 सितंबर तक सभी पंचायत में लगाया जाएगा. राजस्व महा अभियान का समय सारणी जिसमें शिविर का आयोजन की सभी जानकारी बिहार भूमि पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. वहां से भी किसान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ,गणमान लोगों को दिशा निर्देश से संबंधित एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई. जिसमें रैयत अपने सुविघा अनुसार विभागीय वेबसाइट पर कर्मी का नाम, शिविर स्थान एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

मौके पर उपस्थित शिविर प्रभारी अमित कुमार रंजन, मुनाजिर हुसैन,अंचल अमीन राज कुमार, पूर्व मुखिया अवधेश राय, प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, संजय पासवान, भीम कुमार, नितीश कुमार, माधवी सिंह, सुबोध सिंह ,सहित प्रखंड के सभी अंचल कर्मी, राजस्व कर्मचारी आदि शामिल है।