संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
बैठक में पिछले दिनों महाराजस्व अभियान के तहत लिए गए लगभग 8हजार आवेदनों को स्कैन करके अपलोड करने का निर्देश दिया. वहीं सभी सर्वे अमीन का लोगीन भी क्रिएट किया गया. तथा सभी अमीनो को शीघ्र सभी आवेदनों को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में शिविर लगाकर रैयतो का ऑनलाइन आवेदन लिया गया था. जिसके तहत जिन लोगों का खाता, खेसरा ,रकवा, नाम जमाबंदी में छूटा हुआ था उनका 7 ऑफलाइन आवेदन लिया गया था. ऑफलाइन आवेदनों को ऑनलाइन करने के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया एवं जो रैयत बटवारा करने, जमाबंदी अलग करने, पूर्वजों के नाम से जो मरे हुए हैं हटाकर उनके जीवित परिजनों के नाम पर जमाबंदी दर्ज करना है. वैसे आवेदनों को भी ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया।
सभी आवेदनों को जांच कर उनके नाम से जमाबंदी खोला जाएगा. मौके पर उपस्थित अमीनो में रवि रंजन कुमार, निशांत कुमार ,आफताब आलम, लव कुमार, मुरली कुमार, नरेश कुमार, आयुष कुमार, रुचि कुमारी, स्वाति कुमार, मुरलीधर यादव, राहुल कुमार ,रचना कुमारी आदि शामिल है.