Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पिकअप भान एवं ट्रैक्टर पर लदे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

श्रीनगर पूजाहां पुलिस ने उत्तर प्रदेश से पिकअप भान और ट्रैक्टर पर ला रहे विदेशी शराब की एक बड़ी खेत को बरामद किया है और एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से पूजहां गंडक पीपा पुल के रास्ते एक पिकअप भान एवं ट्रैक्टर पर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है।

सूचना के आलोक में श्रीनगर के प्रभारी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा सूचना का सत्यापन करते हुए छापामारी कर एक ट्रैक्टर एवं पिकअप खान पर धान की बोर के नीचे छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब एक बड़ी खेप को बरामद किया है साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है गिरफ्तार कब तक की पहचान साठी थाना के भेडिहरवा निवासी भीम यादव 35 वर्ष पिता तुलसी यादव के रूप में की गई है बरामद विदेशी शराब की मात्रा करीब 1486 लीटर बताई गई है ।Bihar News A large consignment of foreign liquor loaded on a pickup van and tractor recovered, a smuggler arrested

छापामारी टीम में श्रीनगर के प्रभारी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद दरोगा बाल्मीकि कुमार प्रशिक्षित दरोगा अंकित कुमार एवं कुमार सनातन शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स