Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अवैद्य बालू खनन कर रहे एक जेसीबी एवं ट्रैक्टर- ट्राली जप्त, दोनों चालक गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध एवं अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे लगातार विशेष अभियान के तहत दिनांक 11 दिसंबर 24
को गोपनीय सूचना मिली कि इनरवा थाना क्षेत्र में थेथरी नदी में अवैध खनन किया जा रहा है।

Bihar News A JCB and a tractor-trolley involved in illegal sand mining were seized, both drivers were arrestedनिर्देशानुसार इनरवा थाना पुलिस द्वारा छापामारी कर थेथरी नदी से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर को जप्त कर दोनों चालक को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए नरकटियागंज सीडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में इनरवा थाना कांड संख्या 133/ 24 दिनांक 11.12.24 विरुद्ध जेसीबी मशीन के स्वामी,चालक एवं ट्रैक्टर के स्वामी,चालक के अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।Bihar News A JCB and a tractor-trolley involved in illegal sand mining were seized, both drivers were arrested

गिरफ्तारी
1. जेसीबी चालक सुजीत कुमार पिता चंद्रिका पटेल ग्राम सकरौल थाना में इनरवा
2. ट्रैक्टर चालक शोभित कुमार पिता राधा पटेल ग्राम बैरिया थाना इनरवा दोनों जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया
बरामद की
1. जेसीबी मशीन एक
2 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक

बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स