Breaking Newsबिहार

Bihar News-अभाकिम के  प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष कामरेड विशेश्वर यादव के अंतिम दर्शन को उमरा जन सैलाब

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

दयालपुर /वैशाली

मौके पर पहुंचे भाकपा माले के अनेक कार्यकर्ताओं के उनके शव पर फूल माला चढ़ाने के दौरान आंखों से टपके आंसू. वे गरीबों दलितों के मसीहा थे. हमेशा गरीबों दलित मजदूर और शोषितों की अधिकार की लड़ाई के लिए जीवन समर्पित कर दिया।वे वैशाली जिला सहित बिहार सहकारिता आंदोलन में भी किसानों  के विभिन्न समस्याओं के लिए आंदोलन किया. आज उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

Bihar News- A huge crowd gathered to pay their last respects to ABKIM state president Comrade Visheshwar Yadav.मौके पर वैशाली जिला ही नहीं पूरे बिहार के विभिन्न जिलों से भाकपा माले एवं अभाकिम के दर्जनों कार्यकर्ता उनके एक झलक पाने के लिए मौके पर पहुंचे. एवं उनके शव पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित किया  .काराकाट से सांसद राजाराम सिंह, कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ,पाली विधायक सुमन सौरभ, महुआ विधायक मुकेश रोशन, मोहित पासवान सहित भाकपा माले, किसान सभा के जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Bihar News- A huge crowd gathered to pay their last respects to ABKIM state president Comrade Visheshwar Yadav. काराकाट से सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन किसानों मजदूरों शोषितों  के अधिकार के लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया .उनकी सादगी वैचारिक दृष्टी और जन संघर्ष के प्रति निष्ठा आने वाले पीढीयो के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी .उन्होंने किसानो, गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार के लिए हमेशा लड़ाई किया. विभिन्न किसान आंदोलन में भाग लिया. पूरा जीवन पर्यंत आंदोलन में लगे रहे ।

Bihar News- A huge crowd gathered to pay their last respects to ABKIM state president Comrade Visheshwar Yadav.

श्रद्धांजलि देने वालों में डॉक्टर गौरी शंकर कुमार, कामरेड सह अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, मीना तिवारी, जोगेंद्र राय, सुमन कुमार, मनोज पांडे ,ज्वाला प्रसाद, राम अवतार शाह ,सत्येंद्र कुमार शाह, राजीव रंजन, महेंद्र गुप्ता, रामनिवास राय, बिंदेश्वर राय, सुमन कुमार यादव, भागवत साह, जितेंद्र कुमार सिंह, अमृत गिरी, रमाशंकर भारती ,दीनबंधु प्रसाद ,राजेंद्र पटेल,  राजेन्द्र शाह ,राजद के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश राय, इंद्रदेव राय, ललित घोष, सहित दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नमन आंखों से अपने नेता को विदाई दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स