Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बेतिया में हुआ भव्य योग सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन एवं महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय (एमजेके कॉलेज) के संयुक्त तत्वावधान में आज एक भव्य योग सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (SVEEP) का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया।Bihar News A grand yoga cum voter awareness program was organized in Bettiah on International Yoga Day

 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद एक घंटे का सामूहिक योग अभ्यास किया गया। योग सत्र में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पदाधिकारियों व गणमान्य जनों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इसके उपरांत जिला स्वीप आइकॉन द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों को मतदाता बनने का संकल्प दिलाया गया।
मतदाता हस्ताक्षर अभियान एवं “वोटर सेल्फी” स्टैंड की भी व्यवस्था की गई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने जागरूकता की तस्वीरों के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी।

उच्चाधिकारियों ने किया जागरूकता का आह्वान
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “योग केवल शारीरिक नहीं, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य का भी प्रतीक है। इसी तरह लोकतंत्र में मतदान एक जिम्मेदारी है, जिसे निभाकर हम देश की दिशा तय करते हैं।” उन्होंने अपील की कि युवा अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें और स्वयं भी पंजीकरण कराकर वोटर बनें।

डीआईजी चंपारण प्रक्षेत्र हर किशोर राय ने अपने संबोधन में योग और लोकतंत्र दोनों को देश की मजबूती का आधार बताया। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर और सजग नागरिक — दोनों एक विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।”

*गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव*
कार्यक्रम में उपस्थित भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे, बेतिया सांसद डॉ. संजय जयसवाल, बिहार सरकार की मंत्री व विधायक श्रीमती रेणु देवी, लौरिया विधायक श्री विनय बिहारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी ने मतदाता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं से लोकतांत्रिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।

एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. के. चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि “कॉलेज ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और नागरिक चेतना के भाव को जागृत करता रहेगा।”

उपस्थित रहे अनेक वरीय पदाधिकारी
इस आयोजन में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, कॉलेज शिक्षकगण, विद्यार्थी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने योग के माध्यम से निरोग जीवन की दिशा में एक कदम बढ़ाया और साथ ही अपने मताधिकार के महत्व को भी आत्मसात किया।Bihar News A grand yoga cum voter awareness program was organized in Bettiah on International Yoga Day

 

*यह आयोजन योग और मतदान—दोनों ही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति जन-जागरूकता का अद्वितीय संगम बनकर उभरा।*

*”योगा से निरोगी जीवन की ओर, मतदान से सशक्त लोकतंत्र की ओर”—यही रहा आज के कार्यक्रम का मूल संदेश।*

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स