Breaking Newsबिहार

Bihar News-बछबाड़ा रेल खंड के रेलवे समपार फाटक संख्या-43एवं 46 को अंडरग्राऊंड सड़क पुल निर्माण कराने की मांग की गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।अछैवट राय स्टेशन, बिदुपुर स्टेशन।हाजीपुर-बछबाड़ा रेल खंड रेलवे समपार फाटक संख्या 43 को बंद होने की सूचना स्थानीय स्तर पर प्रसारित है कि समपार फाटक संख्या 4 के बंद होने से स्थानीय ग्रामीणो के आने जाने मे काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है।कारण एक ही गांव के लोगो को दो भागो विभक्त लगभग तीन किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।जिससे धार्मिक अनुष्ठान भी प्रभावित होती है।किसी को अस्पताल या स्कूल सहित अन्य जरूरी कामो से जाने वाले व्यक्ति यो को आपात स्थिति मे तत्काल जरूरी सुबिधा उपलब्ध होने मे भी असुविधा महशूस होती है।सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से भी अनुपयोगी होगी।एवं रेलवे समपार संख्या46 एन एच 322 हाजीपुर जंदाहा रोड से राजापाकर हैते हूए ।

Bihar News-A demand was made to construct underground road bridge at railway level crossing gate no. 43 and 46 of Bachhwara railway section.

महुआ- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड मे मिलती है।जो कि एन एच 77 एवं क ई अन्य महत्वपूर्ण मार्गो को जोड़नेवाली एक मात्र मुख्य सड़क पड़ती है।जिससे हमेसा जाम की स्थिति बनी रहती है।तथा यातायात सामान्य होने से पूर्व ही रेलवे समपार फाटक संख्या 46बंद हो जाती है।जिससे गूटमैन को भी काफी परेशानी। एवं आमलोगो के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ता है।स्थानीय लोगो का कहना है कि जनहित को देखते हूए समपार फाटक संख्या 43 एवं46 सड़क अंडरग्राऊंड बनाकर आमलोगो को सुविधा मुहैया कराया जाएं।स्थानीय लोगो का यह भी कहना है कि हाजीपुर बछबाड़ रेल खंड से जो भी एक्सप्रेस गाड़ी जाती है उसे अक्षैवट राय ,बिदुपुर स्टेशन पर एसटौपेज होना चाहिए।जैसे अप ट्रेन, सियालदह बलिया एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस गोहाटी से जम्मू तवी,जनहित एक्सप्रेस सहरसा ट्रेन, न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस, गरीब नमाज एक्सप्रेस, कामाख्या आनन्द बिहार एक्सप्रेस, जोगबनी आनन्द बिहार, सहरसा आनन्द बिहार, हाबड़ा गोरखपुर एक्सप्रेस, गोहाटी न ई दिल्ली एक्सप्रेस।

Bihar News-A demand was made to construct underground road bridge at railway level crossing gate no. 43 and 46 of Bachhwara railway section.

आगामी चलने वाली ट्रेनो का ठहराव भी महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर मांडल स्टेशन अक्षैवट राय स्टेशन ,बिदुपुर स्टेशन पर ठहराव किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स