Bihar News- बहुआरा पंचायत के शिवगंज गांव में हाजीपुर बीडीसी क्षेत्र संख्या 29 के निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार राय के वाहन दुर्घटना से मौत पर भाकपा-माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
शिवगंज / श्रद्धांजलि सभा में बहुआरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, बहुआरा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि तपेश्वर राय, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि वीर चंद्र प्रसाद सिंह, रामदयाल राय, लगन देव प्रसाद सिंह, चंदेश कुमार, अधिवक्ता गणेश प्रसाद यादव, महेंद्र राय, चंदेश्वर राय, नागेश्वर राय, मनोज कुमार, हुलास राय, बिंदेश्वर राय, सहित 200 से ज्यादा लोगों ने 2 मिनट खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी, और मृतक के आत्मा की शांति की कामना की। उपस्थित लोगों ने दुख प्रकट करते हुए कहा की बहुआरा पंचायत का एक होनहार, सामाजिक क्रियाकलापों में सक्रिय योगदान करने वाले निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य का हम सबों के बीच से जाना अपुरणीय क्षती है।
निकट भविष्य में इसकी पूर्ति नहीं की जा सकती। 32 वर्षीय विजय कुमार राय अपने पीछे तीन लड़के को छोड़ गए हैं। उनके परिवार में गार्जियन स्वरूप सिर्फ इनकी वृद्ध मां बची हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत देनी है। उपस्थित लोगों ने सरकार से उनके परिजनों को 25 लाख रुपया मुआवजा देने, उनके लड़के की पढ़ाई/लिखाई की व्यवस्था करने की मांग की है।