Bihar News: राजस्व महाअभियान के तहत पंचायत भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया.
Bihar News : राजस्व महाअभियान के तहत पंचायत भवन के परिसर में कैंप का आयोजन किया गया.

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली :पंचायत के विभिन्न वार्डों, पंचायतो से अनेक जमाबंदी धारी एवं रैतों की भारी भीड़ देखी गई. मौके पर उपस्थित सीओ गौरव कुमार , राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी ने लोगों की शिवीर में भूमि से संबंधित अनेक जानकारी लोगों को दिया तथा बताया कि परपत्र भरकर शिविर में जमा करें.जिसमें छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन किया जाएगा. जिसमें जमाबंदी ऑनलाइन नहीं हुई है उसे ऑनलाइन करवा छूटे हुए जमाबंदी को ऑनलाइन किए जाने हेतु उपलब्ध कराए गए परपत्र में विवरण भरकर साक्ष्य के साथ परपत्र राजस्व महाअभियान कैंप में जमा करें .वहीं मुखिया बेबी देवी ने बताया कि नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के सभी वार्डों में शत प्रतिशत प्रपत्र का वितरण कर दिया गया है. रैयत एवं जमाबंदी धारी प्रपत्र को भरकर शिविर में जमा कर रहे हैं. वही राजस्व पदाधिकारी जुली कुमार कुमारी ने बताया कि जिनके जमाबंदी में मृत व्यक्ति का नाम है उसे हटाकर बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारो के नाम से अलग-अलग जमाबंदी कायम करावे. राजस्व कमी कर्मियों द्वारा बटवारा नामांतरण हेतु उपलब्ध कराए गए परपत्र में विवरण भरकर बटवारा अभिलेख पूर्वज के मृत्यु प्रमाण पत्र तथा वंशावली एवं सभी हिस्सेदारों के नाम मोबाइल नंबर के साथ पर पत्र भरकर शिविर में जमा करें .राजस्व कर्मचारी सह शिविर प्रभारी मुनाजिर हुसैन ने बताया कि शिवीर में आज जमाबंदी सुधार हेतु 323 आवेदन प्राप्त हुए .ऑनलाइन छूटे हुए जमाबंदी खाता खेसरा रकवा सुधार हेतु पांच आवेदन ,आपसी बटवारा के लिए सात आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि कुमार सौरभ, मुखिया प्रतिनिधि अमरेश कुमार, पप्पू कुमार, सुनील कुमार सिंह, महेश राम, शिविर प्रभारी मुनाजिर हुसैन, अंचल कर्मी रूपा कुमारी, नवीन कुमार, संगम कुमार ,शेखर कुमार ,अमीन विकास कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं.