संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
तहत गर्भवती माताओ के स्वास्थ्य की जांच को ले शिविर का आयोजन किया गया .इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय ने बताया कि आज शिविर में कुल 73 महिलाओं के एएनसी जांच की गई 
उनके विभिन्न जांच हीमोग्लोबिन ,एचआईवी, वजन सहित अन्य जांच किए गए . खाने के लिए उन्हें आयरन, कैल्शियम ,विटामिन बी कंपलेक्स की गोलियां दी गई .जांच उपरांत अन्य जरूरी दवा भी दिया गया. महिलाओं को गर्भवती अवस्था में विशेष ध्यान स्वास्थ्य पर देने की बात कही. भारी वजन नहीं उठाने की सलाह दी गई. खाने में हरे साग, सब्जी, फल, दूध, अंडा एवं पौष्टिक भोजन लेने की सलाह दी गई. वहीं महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र में महीने के तीन दिन लगने वाले शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करने का निर्देश दिया. वही महिलाओं को गर्भावस्था दौरान डिलीवरी अपने किसी नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में ही कराने की बात कही. स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षित डॉक्टर एवं नर्स द्वारा परसव कराया जाता है. जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होता है. स्वास्थ्य केंद्र में परसव कराने से माताओ को प्रोत्साहन राशि एवं सभी दवाई निशुल्क दी जाती है ।

वही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत वार्डो से गर्भवती माताओ को नियमित जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर में लाया गया तथा उनकी जांच कराई गई .वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में गर्भवती माताओ को स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर में जाने हेतु प्रोत्साहित करें।