संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली / हाजीपुर । इसके सचिव महताब राय चुने गए, माले के प्रखंड सचिव सुमन कुमार के अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन से नीतू देवी, योगेंद्र राम, सुरेश बैठा, मोहम्मद अकबर, लक्ष्मी दास, रामचंद्र सहनी लोकल कमेटी के सदस्य चुने गए, सम्मेलन के पर्यवेक्षक योगेंद्र राय ने जनतांत्रिक तरीके से चुनाव संपन्न कराया

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाकपा माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया की मोदी की सरकार लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है, संविधान विरोधी इस सरकार ने लोगों के धार्मिक भावनाओं को भड़काकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने का काम शुरू किया है, देश की जनता मोदी जी से जवाब चाहती है कि आप सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन में आवास बनाकर कब तक देंगे, मनरेगा को कृषि से जोड़कर साल में 200 दिन काम और ₹600 मजदूरी कब से शुरू होगा, बिजली संशोधन बिल 2020 जिसमें उद्योग से लेकर कृषि तक का मीटर एक करने का प्रावधान है कब वापस लेंगे, बकाया बिजली बिल माफ कर सभी परिवारों को 200 यूनिट में बिजली कब से दिया जाएगा, विधवा,विकलांग और वृद्ध लोगों का पेंशन कम से कम ₹3000 मासिक कब से शुरू होगा, देश की जनता को अक्षत और भभूत नहीं रोजी-रोटी संविधान और लोकतंत्र चाहिए, इसकी गारंटी के लिए आपकी क्या योजना है, श्री यादव ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में जनता की एकता तोड़कर अंग्रेजों की सेवा करने वाले आज भी संप्रदाय को जातीय भावनाओं को भड़काकर देश की एकता को तोड़कर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं, रोजगार के अवसर पैदा करने वाले सभी सरकारी संस्थाओं को बेचने के बाद अब शिक्षा और स्वास्थ्य का भी निजीकरण शुरू कर दिया है जिसके कारण शिक्षा और स्वास्थ्य गरीबों के पहुंच से बाहर हो गया है,
भाकपा माले गरीबों की पार्टी है रोटी जानवदऔर आजादी के लिए लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाएगी, उन्होंने 24 जनवरी कर्पूरी जयंती से लेकर 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शहादत दिवस तक गांव-गांव में पैदल यात्रा कर छोटी बड़ी बैठकें आयोजित करने का आह्वान किया, सम्मेलन शुरू होने से पहले वरिष्ठ पार्टी सदस्य कामरेडरामानंद शास्त्री ग्राम झखरांहा जिनकी मृत्यु 15 जनवरी 2024 को लंबी बीमारी के बाद हो गया 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया, सम्मेलन को रविंद्र शाह, धनवंती देवी, धर्मशिला देवी, संजीदा खातून, मंगल राय, सुरेश राय, कामेश्वर पासवान, अमोद कुमार, मोहम्मद आजाद, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया