Bihar News : राघोपुर के चकसिगार मे दो पक्षो की विवाद मे हूँई मारपीट मे 7 घायल

जनवाद टाइम्स : बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चकसिगार पंचायत मे पूर्व के विवाद मो दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे से दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में 7 घायल हो गए।
एक को एन्एमसीएच रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनूसार चक सिगार निवासी सुरेश पासवान एवं गया पासवान के बीच पूर्व के विवाद को लेकर सोमवार की सुवह जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के गया पासवान को इलाज के लिए एन एम सीएच पटना रेफर कर दिया गया।दूसरे पक्ष के सुरेश पासवान जूली देवी सीता राम,राजू पासवान, विमल पासवान, गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलो का इलाज पीएचसी फतेहपुर राघोपुर मे कराया गया।
घटना के संबंध में घायल सुरेश पासवान ने बताया कि गांव की जयराम राय के यहाँ से झाबुओ बिक्री का बकाया रूपया मांगने जा रहे थे , इसी दौरान नरेश पासवान, मुनेश्वर पासवान,उपेंद्र पासवान, गया पासवान, लालमोहन पासवान, चनदेसर पासवान, भगत पासवान, लाठी डडे से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए हमारे घर वालो को भी मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वही दूसरे पक्ष का आरोप है कि गया पासवान शौच करने जा रहा था उसी दौरान प्रथम पक्ष के लोगो ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।