Breaking Newsबिहार

Bihar News-जंदाहा प्रखंड के मुकुंदपुर गांव निवासी भाकपा माले के स्थानीय कार्यकर्ता 65 वर्षीय जानकी देवी का आज निधन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।जंदाहा । जानकी देवी 2021 में भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण की थी, तब से पार्टी के स्थानीय कार्यक्रमों में सक्रिय रहती थी, उनके निधन की सूचना पर माले नेता रामबाबू पासवान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि माले नेता शिवकुमार सिंह, डीआर रामदास सिंह, उनके घर पर पहुंचकर पार्टी का झंडा देकर उन्हें सम्मानित किया।

Bihar News-जंदाहा प्रखंड के मुकुंदपुर गांव निवासी भाकपा माले के स्थानीय कार्यकर्ता 65 वर्षीय जानकी देवी का आज निधन

फाइल फोटो जानकी देवी 

उपरोक्त नेताओं के साथ ही भाकपा माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने जानकी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित किया, श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेताओं ने कहा कि महिला समाज में शायद ही वैसे होते हैं जो आगे बढ़कर सामाजिक राजनीतिक कार्यों में सक्रिय होती हैं।

Bihar News-जंदाहा प्रखंड के मुकुंदपुर गांव निवासी भाकपा माले के स्थानीय कार्यकर्ता 65 वर्षीय जानकी देवी का आज निधन

जानकी देवी के पति विश्वनाथ पासवान उर्फ तेतर पासवानभी ताउम्र माले के सक्रिय कार्यकर्ता रहे, उन्हीं से प्रेरणा लेकर जानकी देवी भी राजनीति में सक्रिय हुई थी, कामरेड जानकी देवी को लाल सलाम विनम्र श्रद्धांजलि।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स