Bihar News: अष्टजाम महायज्ञ को ले551कुँवारी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा।

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर प्रखंड के सिमरबारा पंचायत अतर्गत लक्ष्मी मंदिर पुरानी बाजार मे आयोजित24घंटे के अष्टजाम को लेकर दर्जनों घोड़े बैड बाजे के साथ551कुँआरी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा।प्राप्त जानकारी के अनूसार पातेपुर प्रखंड के सिमरबारा बाजार मे लक्ष्मी मंदिर परिसर मे 24घंटे का अष्टजाम महायज्ञ आयोजित है।जिसको लेकर कलश यात्रा निकाली गई।पहलेजा घाट से पूर्व से टैकर द्बारा मंगाई गई दक्षिण वाहिनी गंगा जल को शिव मंदिर मौदह बुजुर्ग परिसर मे वैदिक आचार्य सौजीत कुमार झा के मंत्रोच्चार ण के द्बारा जल को मुख्य यजमान भरत प्रसाद के साथ ही551कुँवारी कन्याओं ने दर्जनों घोड़े बैड बाजे के साथ माथे पर खलश धारण कर यज्ञ स्थल की ओर रवाना हूआ।उनके साथ कलश शोभा यात्रा के साथ स्थानीय मुखियां पति सह जिला पार्षद अशोक कुमार राय,पंचायत समिति पति जाप नेति राकेश कुमार साह,जिला परिषद प्रत्याशी डाँ जय प्रकाश शर्मासागर कुमार सहनी,कुमोद कुमार, बैद्दनाथ राय,आदि हजारों कु संख्या मे महिला पुरूष श्रद्धालु कलश शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे।