Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News पुलिस एवं एस एस बी की संयुक्त कार्रवाई में 55 किलो गांजा बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
इनरवा थाना एवं सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त कार्रवाई में 55.9 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद।
पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार जिला में मादक पदार्थ एवं अवैध शराब बरामदगी हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में गोपनीय सूचना के आधार पर इनरवा थाना के पदाधिकारी एवं बल तथा सशस्त्र सीमा बल द्वारा नाका लगाकर दिनांक 21 फरवरी 25 को सुबह 4:00 बजे छापामारी कर ग्राम खामियां सेमरवारी पुल के पास 55.9 किलोग्राम मादक पदार्थ( गांजा) बरामद किया गया है।तस्कर नेपाल के तरफ भागने में सफल रहे हैं।इस संबंध में इनरवा थाना मैं कांड अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी
1. 55.9 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा)
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोकव्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।