Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news: जिले की 54 उच्च विद्यालय की शिक्षिकाओं ने एडोलेसेन्स कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किया

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया एडोलेसेन्स कार्यक्रम के तहत विपिन उच्च विद्यालय बेतिया में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थिति शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल ने कहा कि किशोरावस्था से संबंधित जानकारी प्रत्येक छात्राओं को होना बहुत जरूरी है। किशोरावस्था में बालिकाओं में मानसिक, शारिरिक जो परिवर्तन होता है, उसकी जानकारी उन्हें देना साथ ही बालिकाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना जरूरी है।

 

इसी उपलक्ष्य में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के आलोक में जिले में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के 54 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय की एक-एक महिला शिक्षिका (सुगमकर्ता) को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षणोपरांत सभी शिक्षिकायें अपने- अपने विद्यालय में एडोलेसेन्स कार्यक्रम की नोडल शिक्षिका के रूप में विद्यालय की सभी छात्राओं को एडोलेसेन्स के बारे में बताएंगी और उन्हें जागरूक करेंगी।

 

Bihar news: जिले की 54 उच्च विद्यालय की शिक्षिकाओं ने एडोलेसेन्स कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किया

प्रशिक्षण देती हुई मास्टर ट्रेनर मेरी आडलीन ने प्रशिक्षुओं को एडोलेसेन्स कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था के दौरान सभी बालिकाओं को शारिरिक और मानसिक बदलाव से गुजरना पड़ता है। शारीरिक बदलाव और प्रथम बार माहवारी की शुरुआत होने के कारण बहुत बालिका घबरा जाती है। कई बार जानकारी के अभाव में किशोरावस्था में बच्चें गलत कदम उठा लेते है साथ ही कई भ्रांतियां अपने मन में पाल लेती है। ऐसे में बालिकाओं को जागरूक करना और उन्हें मानसिक रूप से स्पोर्ट देना बहुत जरूरी है। एडोलेसेन्स कार्यक्रम से निश्चित रूप से विद्यालय से जुड़ी सभी बालिका किशोरावस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगी साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में समझ पाएंगी।

Bihar news: जिले की 54 उच्च विद्यालय की शिक्षिकाओं ने एडोलेसेन्स कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किया

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को एडोलेसेन्स से संबंधित अम्मा जी कहती है, पहेली की सहेली, एडोलेसेन्स कार्यक्रम क्या है, आदि कई प्रकार के वीडियो को दिखाया गया। जिससे सुगमता शिक्षिकाओं को एडोलेसेन्स के बारे में स्वयं बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके और वे विद्यालय की बालिकाओं को भी बेहतर तरीके से प्रशिक्षित कर सकेगी।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में ए०आर० पी० ओमप्रकाश गिरी ने महती योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स