Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News  : 5 लाख का इनामी नक्सली अपने जो मैं वो कमांडर के साथ गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 5 लाख का इनामी नक्सली समेत नक्सल कमांडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के निशानदेही पर बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के वाल्मीकिनगर जंगल में छापेमारी की। इस दौरान दो एके-47 राइफल, 460 जिंदा कारतूस के साथ 50,000 नगद बरामद किया है।

मीडिया को संबोधित करते हुए चंपारण रेंज के डीआईजी जय कांत ने बताया कि कुख्यात रामबाबू उर्फ राजन उर्फ़ प्रहार उर्फ निखल 17 वर्षों से पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमेटी का सचिव अपने दास्तां के रामबाबू पासवान उर्फ धीरज के साथ गंडक दियारा क्षेत्र में आया हुआ है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी शुरु किया। सूचना के आधार पर एसटीएफ पटना व बगहा पुलिस की संयुक्त टीम ने लौकरिया थाना के गंडक दियारा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान पांच लाख रूपये का इनामी कुख्यात नक्सली रामबाबू उर्फ राजन एवं उसका जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों नक्सलियों ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण , बगहा, सारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, गया जिले में नक्सली गतिविधियों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। इन जिलों के विभिन्न थानों में रामबाबू उर्फ राजन पर 40 नक्सली कांड दर्ज है । जबकिि धीरज पर मुजफ्फरपुर,  सारण, बगहा, गोपालगंज, सहित कई जिलों के विभिन्न थानों में 30 नक्सली कांड दर्ज है।

Bihar News  : 5 लाख का इनामी नक्सली अपने जो मैं वो कमांडर के साथ गिरफ्तारइस अभियान में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के साथ साथ एसपी अभियान देवेश मिश्रा सहित बगहा पुलिस जिला के पुलिस पदाधिकारी व जवान आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स