Breaking Newsअपराधबिहार: बेतिया

Bihar news अंतर प्रांतीय डकैत गिरोह के 5 अपराध कर्मी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे हैं पांच डकैतों को धर दबोचा है और उनके पास तीन देसी कट्टा 8 जिंदा गोली मादक पदार्थ एवं बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है इस प्रकार एक अंतर प्रांतीय डकैत व लुटेरे गिरोह का उद्भेदन हो गया है पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि उस लुटेरे योगापट्टी थाने के मच्छरगांवा ग्राम में किसी डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हैं सूचना के आलोक में बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने सदर एसडीपीओ मुकुल परमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन करते हुए शीघ्र छापामारी करने का निर्देश दिया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिचरी ओपी क्षेत्र के बासोपट्टी ग्राम में छापामारी कर राजन चौधरी शहजाद मियां एवं वीरू चौधरी को दो लोडेड देसी कट्टा गोली तथा मादक पदार्थ स्मैक की 20 पुड़िया के साथ धर दबोचा गया जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर 6 अपराध कर में भागने में सफल रहे ।

गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने श्रीनगर थाना के पूजाहां पटजिरवा ग्राम में छापामारी कर रविंदर चौधरी एवं आदर्श कुमार मिश्र को एक देसी कट्टा तथा दो गोली के साथ धर दबोचा उनके पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल तथा 5 मोबाइल भी बरामद किया है गिरफ्तार अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कुशीनगर एवं पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी बाल्मीकि नगर बगहा सेमरा तथा बाल्मीकि नगर थाना के दर्जनों लूट और डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है इस प्रकार बेतिया पुलिस ने एक बड़ी डकैती कांड घटित होने से रोक लिया है और एक बहुत बड़े अंतर प्रांतीय लूटेरे गिरोह का उद्भेदन कर लिया है।

 

Bihar news अंतर प्रांतीय डकैत गिरोह के 5 अपराध कर्मी गिरफ्तार घटनास्थल से भागे अपराधियों की गिरफ्तारी छापामारी की जा रही है पुलिस टीम में तकनीकी सेल प्रभारी खालिद अख्तर श्रीनगर थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार योगापट्टी थाना अध्यक्ष अमित कुमार शनिचरी ओपी प्रभारी सज्जाद गद्दी नवलपुर ओपी प्रभारी अजय कुमार बानु छापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स