Breaking Newsबिहार

Bihar News–31 बालू घाट सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर एक साथ की गई रेड 

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रवि रंजन कुमार के संयुक्त निर्देश पर वैशाली जिला में बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध 6 मई को अहले सुबह जिला के 31 बालू घाटों सहित अन्य सभी संवेदनशील स्थानों पर एक साथ जिला के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष जांच दल एवं पुलिस बल के द्वारा छापामारी की गई।

इस छापेमारी में अवैध खनन के विरुद्ध खान निरीक्षक के द्वारा रुस्तमपुर गोपी में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा बिदुपुर थाना क्षेत्र में उजला बालू का अवैध परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इन सभी ट्रैक्टरों को बिदुपुर थाना में जब्त कर रखा गया है।
जिलाधिकारी के पूछने पर खनिज विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पिछले अप्रैल माह में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच कुल 24 छापेमारी की गई जिसमें 6006 सीएफटी बालू तथा 4218 सीएफटी पत्थर सहित 21 वाहन जप्त किया गया था। इस दौरान एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा 31 लाख 41 हजार रुपए दंड के रूप में वसूली की गई।

Bihar News--31 बालू घाट सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर एक साथ की गई रेड 
वहीं वित्तीय वर्ष 2022- 2023 के दौरान की गई कार्रवाई हो के विषय में खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि पूरे वित्तीय वर्ष अर्थात, 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान बालू का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कुल 446 रेट की गई थी जिसमें 62 प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस दौरान 51 लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई थी। कुल 366 वाहन जप्त किए गए थे। इन वाहनों में 430 386 सीएफटी बालू 510 27 सीएफटी पत्थर तथा 371 939 सीएफटी मिट्टी जप्त किया गया था। पूरे वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 6 करोड़ 40 लाख 54 हजार रुपया दंड के रूप में वसूल किया गया था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: