Bihar News: 300लोगो को कोविड19का टीका लगाया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापाकर के परिसर मे गुरुवार को 18वर्षसे44वर्ष एव 45 से अधिक उम्र के महिला पुरूष को कोवीसिल्ड का प्रथम एवं द्बितीय डोज दिया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ राजेश कुमार ने बताया कि जिले से आज300टीका उपलब्ध कराया गया था।जिसके आलोक मे 280लोगो का आँफलाईन टीकाकरण एवं20लोगो का आँफलाईन टीकाकरण किया गया।वहीं टीका लेने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र मे लोगो की भारी भीड़ देखी गई।
फिर भी टीका के अभाव मे अधिकतर लैग वापस आ ग्ए।शुक्रवार को टीकाकरण के संबंध मे पुछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जिला से टीका उपलब्ध नही हूआ है।इसलिए शुक्रवार को टीकाकरण कार्य नही होगा।वही टीकाकरण कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों मे एएनएम प्रमिला कुमारी शोभा कुमारी आशा कुमारी गीता कुमारी आदि शामिल है।